मोहालीः जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ में दरार पड़ गई है। यही कारण है कि रोहित गोदरा ने गोल्डी बराड़ का नाम लेकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें रोहित गोदरा ने लारेंस बिश्नोई की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि पिछले कुछ समय से लारेंस का पाकिस्तानी डॉन के साथ भी विवाद चल रहा है। जिसमें भट्टी ने भी लारेंस और उनके गुर्गों को धमकी दी थी। वहीं अब रोहित गोदरा ने पोस्ट शेयर करके लारेंस पर गद्दारी का गंभीर आरोप लगाया है। दुबई में बैठे रोहित गोदारा ने दावा किया है कि लॉरेंस ने अमेरिकी एजेंसियों से हाथ मिला लिया है और भारत की खुफिया जानकारियां बाहर भेज रहा है।

गोदारा के मुताबिक, यह कदम लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया। बता दें कि गोदारा, लॉरेंस और गोल्डी बराड़ अब अलग-अलग राह पर है। गोदारा ने गोल्डी के साथ हाथ मिला रखा है। लारेंस का भाई अनमोल कई वारदातों में वांछित है, फिलहाल विदेश में छिपा हुआ बताया जाता है। आरोप है कि लॉरेंस ने उसकी हिफाजत के बदले अमेरिका को संवेदनशील जानकारियां देना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक किसी भी एजेंसी ने इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर लिखा, “राम राम सभी भाइयो को, मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार भाइयों में आपको बता दूं, ये जो हमारे खिलाफ फेसबुक पोस्ट जो मीडिया में चल रही है, ये (हरी बॉक्सर) शराब पीकर ग़लत पोस्ट करता है! सुबह ये हमसे माफी मांगता है! इसकी रिकॉर्डिंग है, हमारे पास ! जो हमने आपको भेज दी है! ये मोटरसाइकिल चोर है। उस (लॉरेंस बिश्नोई) की औकत नहीं हमसे लड़ने की।”
आगे लिखा, “ये (लॉरेंस)! इससे बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है। इसने देश के साथ गद्दारी की है! अमेरिका एजेंसी से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया! और अब देश की खुफ़िया बातें उनको बताता है और उनको हम जितने भी भाई बाहर बैठे हैं। उन सब की मुखबरी करता है और ये (सलमान खान) के नाम का जो फेम लेता रहता है! ये खुद हमको कहता आया है! की भाई फेम के लिए इसको मारना है।”
रोहित गोदारा ने लिखा, “और जिस चीनू बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी) की बेटी के लिए ये गलत बोल रहा है। उसको ये बहन कहता था। वो हमारी छोटी बहन है! और इसको सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता! ये 9 दिन के नवरात्रि करने से पहले तो मीडिया को फोन करके बताता है! ये (लॉरेंस) गद्दार है। मीडिया से मेरा निवेदन इसके साथ हमारी कोई फोटो और हमारा नाम ना जोडे और ये अपनी पोस्ट में जोड़ा जाए।”
