राज कुमार मनकोटिया बोले नशा नाश का दूसरा नाम, नशे की बजाए खेलों में रुचि बढ़ाएं छात्र
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीपलू (घलू) में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और उन्हें सही दिशा देना समाज की जिम्मेदारी है। यदि छात्र शुरू से ही यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम हो सकती है।
थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट की महत्ता समझाई और दोपहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार और मोबाइल फोन का प्रयोग सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह है। यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानूनन आवश्यक है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। बिना लाइसेंस या फिर 18 वर्ष से कम आयु वाले कोई वाहन न चलाए। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों को बर्बाद करता है। युवा वर्ग को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा और सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “नशा नाश का दूसरा नाम है” और इससे केवल दुख, दरिद्रता और बर्बादी ही मिलती है।
इस अवसर पर स्थानीय वीडीसी सदस्य एवं कुटलैहड़ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष राज कुमार मनकोटिया भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता तभी मिलती है जब हम अनुशासन और नियमों का पालन करते हैं। यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का दायित्व है, जिससे समाज में व्यवस्था बनी रहती है और दुर्घटनाओं से बचाव संभव हो पाता है। स्कूल परिसर में जागरूकता का यह संदेश गूंजा कि सुरक्षित जीवन के लिए अनुशासन और संयम अनिवार्य है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।