जालंधर, ENS: जालंधर में चोरी और लूट के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला PPR Market के नजदीक पड़ते चीमा नगर 551 ए मिट्ठा पुर रोड में स्थित घर में हुआ। इस संबंधी जानकारी देते घर के मालिक पुरषोत्तम ने बताया कि हम घर के बाहर गए हुए थे। जब वापिस आए तो देखा कि घर की लाइटें जल रही थी। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई थी।
वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें
उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से 3 चूड़ियां, चेन और 14 हजार रुपए की नगदी और करीब 7 तोले सोना लेकर फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पुलिस को सूचना दे दी गई है। पीडित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जा रही है। बताया कि वे अपने परिवार सहित 10-12 दिनों के लिए बाहर गए हुए थे।