पाकुड़ः थाना क्षेत्र के लड्डू बाबू आंमबागान में सीआई शिवाशिष कुमार के घर में डकैती का मामला सामने आया हैं। 20 नकाबपोश बदमाशों ने घर में लगभग 30 मिनट तक जम कर हंगामा मचाया। इसके बाद वे 5 से 7 लाख के जेवर और घर में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया तब अंचल निरीक्षक घर पर नहीं थे।
परिवार ने बताया कि अपराधी आम बगीचे की तरफ से घर पहुंचे। सबसे पहले घर के बाहर खड़े शिवाशीष के रिश्तेदार आदित्य कुमार को बुलाया और हथियार से सिर पर हमला कर डाला। जिसके बाद बदमाश घर में घुसे। शिवाशीष की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे नगद रुपए और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना को लेकर अंचल निरीक्षक शिवाशीष ने बताया कि बदमाश 5 से 7 लाख रुपए के जेवर और घर में रखे नगदी लूटकर फरार हो गए।