फगवाड़ाः शहर में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में बेखौफ लुटेरे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मंडी रोड सेंट्रल टाउन इलाके में सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला अपनी दवाई लेने घर से निकली थी। इसी दौरान पीछे से आए दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए।
हमले के दौरान महिला सड़क पर गिर पड़ी जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित महिला के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि प्याज में लगभग 4000 रुपए की नकदी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गई है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। शहरवासियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।