लुधियाना: कुदनपुरी इलाके में दिनदहाड़े एक दर्जी से सोने की चेन लूट ली गई। वारदात उस समय हुई जब एक्टिवा सवार दो अज्ञात युवक पता पूछने के बहाने दर्जी के पास आए और बातों में उलझाकर गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने शोर मचाया और एक्टिवा सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वे तेज रफ्तार में भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित की पहचान कुदनपुरी के रहने वाले एक दर्जी के रूप में हुई है जो अपनी दुकान से घर लौट रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।