पंचकूलाः शहर के सेक्टर-16 के साथ सटी राजीव कॉलोनी में स्थित राजमोहन ज्वैलरी शॉप में चोरों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरी करने से पहले आरोपी ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे और चांदी के गहने देखने के बहाने पूरी दुकान की रेकी कर गए। अगले ही दिन देर रात उन्होंने दुकान का शटर गैस कटर से काटकर बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया।
दुकान मालिक सौरभ ने बताया कि आरोपी युवक दुकान पर सामान्य ग्राहक की तरह आया था और चांदी की रिंग, नोज पिन, चुटकी, नाटियां और अन्य चांदी के आर्टिकल्स देखने के बहाने दुकान का मुआयना करता रहा। सौरभ के मुताबिक, अगले दिन जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि शटर कटा हुआ था और दुकान से काफी चांदी का सामान गायब था। चोर पूरे गहने समेटकर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पंचकूला की डीसीपी और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दुकान का निरीक्षण किया और शटर काटने में इस्तेमाल किए गए औजारों के निशानों सहित मौके से साक्ष्य जुटाए।
सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंहराज ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का मानना है कि चोरी पूरी प्लानिंग के साथ की गई है और आरोपी पहले से ही दुकान की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।