मोहालीः जिले के खरड़-कुराली हाईवे पर बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां ढाबे के बाहर खड़े एक प्रॉपर्टी डीलर से 2 बाइक सवार लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना ढाबे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
ढाबे के बाहर खड़े Property Dealer से सोने की चेन छीनकर लूटेरे फरार, देखें CCTV#News #Punjab pic.twitter.com/hinNpNsWXV
— Encounter India (@Encounter_India) September 11, 2025
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है। प्रॉपर्टी डीलर पधरोइया अपने साथियों के साथ हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद बाहर खड़े थे। इसी दौरान अचानक 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीनकर दोनों कुछ ही सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित पधरोइया ने बताया कि उनकी करीब साढ़े 3 तोले की सोने की चेन थी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सबसे बड़ी तकलीफ इस बात की है कि पुलिस ने न तो मौके पर आकर कोई कार्रवाई की और न ही उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना। यहां तक कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया तक पूरी नहीं की गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन लूटपाट और स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस तुरंत इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करे और हाईवे पर गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।