जबलपुर: सिहोरा स्थित स्मॉल फायनेंस कंपनी में डकैती की घटना सामने आई है। जहां लुटेरे बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम से 10 किलो सोना और 5.70 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गई। दरअसल, जबलपुर के सिहोरा में इसाफ स्मॉल बैंक है। सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज और लेनदेन चल रहा था, लेकिन तभी सभी आरोपी योजनाबद्ध तरीके से सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर ही बैंक पहुंच गए। बैंक खुलते ही 5 की संख्या में यहां अपराधी पहुंचे।
4 अपराधी बैंक के अंदर घुसे और एक गेट पर पहरेदारी कर रहा था। चारों कट्टा लेकर अंदर घुसे। साथ ही ग्राहकों और बैंककर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर की कनपटी पर कट्टा रख दिया। कट्टा रखने के बाद जबरदस्ती स्ट्रांग रूम खुलवाया। इसमें रखे सोने और कैश लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें हैल्मेट पहने आरोपी बैंक में घुसते दिखाई दे रहे है और घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 10 किलो सोना और 5.70 लाख कैश लेकर लुटेरे फरार हो गए।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मौके पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। आसपास के इलाकों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी लुटेरे मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे. इसके अलावा सभी ने हेलमेट व फेसकवर पहना हुआ था।
