लुधियानाः जिले में लूटपाट और चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लुटेरों के हौंसले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वह बेखोफ होकर घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम देते नजर आते हैं। ताजा मामला लुधियाना के टिब्बा रोड से सामने आया है, जहां 2 अज्ञात युवक घर में घुसकर महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला रेखा ने बताया कि वह घर में सो रही थी। इस दौरान अचानक 2 अज्ञात युवक घर के अंदर घुस आए और पूछने लगे कि क्या कमरा खाली है और उसने मना कर दिया। जब वह उन्हें बाहर भेजने के लिए जाने लगी, तभी अचानक दोनों ने उस पर हमला कर दिया और मेरा मुंह हाथ से ढक दिया, जिसके बाद मेरा बेटा भी उठ गया और दोनों से हमारी हाथापाई शुरू हो गई।
इस दौरान दोनों लुटेरों ने मुझे और मेरे बेटे से मारपीट करनी शुरू कर दी और उन्होंने मेरा गला भी दबाया। फिर बाद में वह मोबाइल छीनकर फरार हो गए। बाद में हमने मोहल्ले में शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।