लुधियाना: शहर में लूटपाट के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला ग्यासपुरा के पीपल चौक से सामने आया है। जहा फैक्ट्री से लौट रहे युवकों पर लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर एक युवक का हाथ काट मोबाइल छीनकर फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल साहिल को कैंसर अस्पताल में पहुंचाया गया। जहा डाक्टर उसका इलाज कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक साहिल और उसका दोस्त विजय पैदल काम से लौट रहे थे। जब वह पीपल चौक के पास पहुंचे, तो एक बाइक पर तीन लुटेरे आए। जिनमे से एक लुटेरा साहिल से फोन छीनने लगा विरोध करने पर गुस्से में आकर लुटेरे ने दात निकाल हाथ काट डाला। उसी हाथ मे साहिल ने मोबाइल पकड़ा था। इस दौरान लोगो ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर चौकी कंगनवाल की पुलिस के हवाले कर दिया।
खून से लथपथ साहिल को उसका दोस्त विजय अस्पताल लेकर पहुंचा और परिजनों को सारी बात बताई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। थाना साहनेवाल की पुलिस ने कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।