फगवाड़ाः शहर की जेसीटी के सामने छाज कॉलोनी के पास सुनार का काम करने वाले 2 व्यक्तियों पर 3 अज्ञात युवकों ने हमला कर उनसे ढाई से 3 लाख के जेवर लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के पीड़ितों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते घायल प्रभु नाथ वर्मा और ऋषिकेश ने बताया कि जब वह अपनी दुकान बंद करके जेसीबी मिल के सामने वाले बाजार से सब्जी लेने के लिए जा रहे थे तो एक लड़के ने उनसे जबरदस्ती लिफ्ट मांगी जब उन्होंने लिफ्ट देने को मना किया तो उसने 2 लड़कों को बुलाकर उनसे मारपीट करना शुरू कर दी और उनके पास से सोने के जेवर लेकर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने जख्मी हालत में घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।