राजस्थानः अलसुबह रोडवेज बस और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। जबकि रोडवेज में सवार 5 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही चारभुजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से चारभुजा सीएचसी हॉस्पिटल भिजवाया गया। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 30 सवारियां थीं। जबकि पिकअप ड्राइवर अकेला था। हादसा चारभुजा थाना इलाके के अमरतिया गांव के पास जाल वाले बालाजी के पास हुआ।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे रोडवेज बस जयपुर से उदयपुर की तरफ ओर जा रही थी। राजसमंद में गोमती चौराहे के पास रोडवेज बस ने कोल्ड ड्रिंक ले जा रही एक पिकअप को टक्कर मार दी। बस पिकअप को घसीटते हुए 100 फीट तक ले गई। पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी।
टक्कर के बाद दोनों वाहन रोड से उतरकर गड्ढे में गिर गए। पिकअप ड्राइवर नानूराम की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर का शव बुरी तरह फंस गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव पिचकी हुई गाड़ी से निकाला जा सका। वहीं रोडवेज बस ड्राइवर लादूलाल रेबारी पुत्र मैसालाल निवासी सागवाड़ा (जालोर) को चारभुजा सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां उसने दम तोड़ दिया।