ऊना/सुशील पंडित: ऊना शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत कुठार खुर्द वासियों ने अग्निशमन केंद्र की ओर से रामपुर – कुठार खुर्द- ऊना मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर खुशी जताई है और जिला उपायुक्त जतिन लाल और ऊना सदर से विधायक सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि ऊना नगर के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत कुठार खुर्द, रामपुर , मणि महेश कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी आदि क्षेत्रों के वासी पिछले लंबे वक्त से ख़स्ताहाल मार्ग से गुजरने को मजबूर थे। बरसात से मार्ग की स्थिति बेहद दयनीय हो गई थी।
इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त जतिन और विधायक सतपाल सिंह सत्ती को शिकायत की थी और विधायक सत्ती द्वारा मौके पर पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए थे। वही गत दिनों हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा भी दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अब क्षेत्र वासियों में कुठार खुर्द पंचायत से प्रधान रचना देवी , उप प्रधान चमन लाल , युवा भाजपा नेता अरुण कौशल, युवा मोर्चा से दिनेश कुमार , संजीव, मणि महेश कॉलोनी से पवन , वंदना ,अम्बिका, वैभव आदि वासियों ने जिला प्रशासन समेत अन्य सभी राजनेताओं का आभार व्यक्त किया हैं।