पंचकूला: लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण का काम सोमवार को कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा बीजेपी के सीनियर नेता वीरेंद्र भाऊ के द्वारा नारियल फोड़कर कर दिया गया है। अब इस सड़क को कल्लू बाबा सड़क मार्ग के नाम से जाना जाएगा। सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत करीबन 3 करोड़ 56 लाख रुपये आई है। इसे आने वाले छह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
इस दौरान विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बात करते हुए कहा कि यह सड़क न सिर्फ गांवों को जोड़ना का काम करेगी बल्कि क्षेत्र के विकास में भी जरुरी कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनहित में निरंतर काम कर रही है। यह परियोजना उसी का उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की घोषणा पर खुशी जताई है और इसे क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है। इस कार्यक्रम में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतबीर राणा, कमल अग्रवाल, अशोक चौधरी समलेेहड़ी, अनिल शर्मा, सरपंच बलजीत सैनी, बांत समलेहड़ी, पिंकी शर्मा, मदन धीमान सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

