पठानकोटः जिले में भारी बारिश के कारण पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग दुनेरा कुई के बीच लगभग 150 फुट सड़क धस गई। जिससे बड़े वाहनों के लिए आवाजाही बंद कर दी गई है। पंजाब के कई जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज भी पंजाब भर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार चंडीगढ़ में 3.2 मिलीमीटर, अमृतसर में 0.5, पटियाला में 2.4, पठानकोट में 27.5, रूपड़ में 10.8 और नवांशहर में 9.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
Read in English :- Road Collapse on Pathankot-Chamba Highway Disrupts Heavy Vehicle Traffic
पंजाब के विभिन्न जिलों में दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 13 से 15 अगस्त तक पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 16 अगस्त से मौसम साफ हो जाएगा।