होशियारपुरः ब्यास नदी में तेज़ हवाओं के कारण मुकेरियां के गांव मौटला के पास धुसी बांध टूट गया और हल्द जनारदन, मौटला, महितापुर आदि कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कल से ही लगातार पंजाब में बारिश हो रही है। वहीं होशियारपुर धर्मशाला, चिंतपूर्णी नेशनल हाईवे मार्ग नजदीक मंगूवाल रोड का पहाड़ की मिट्टी रोड से खासकन्य रोड एक हिस्सा नीचे को धंस गया है। पुलिस द्वारा सड़क पर बैरिकेड कर दी गई है।
इस दौरान एक पुलिस मुलाजिम बारिश में ही अपनी ड्यूटी निभाते हुए बड़े वाहन और छोटी गाड़ियों को एक साइड से निकालने की इशारा कर रहा है। बारिश में जब पुलिस मुलायम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक कल से ही बारिश होशियारपुर में हो रही है दिन-रात आज भी बारिश हो रही है उसी के कारण यह रोड पर नीचे खाई है जिसमें बारिश के कारण गिरी रही हैं। गांव सवार में सत्संग घर के पास बरसात के कारण कंडी नहर के किनारे बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण किसी समय भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में ब्लाक समिति सदस्य सुदर्शन सिंह आसफपुर, पूर्व सरपंच बडालियां मनमोहन सिंह तथा क्षेत्र के समाज सेवक ठाकुर हरविंदर सिंह बडालियां ने बताया कि भारी बरसात का पानी गांव सवार में बने सत्संग घर के पास से कंडी नहर की बनी सड़क को बहा ले गया। इस कारण सड़क तो ऊपर खड़ी है, लेकिन नीचे से मिट्टी सारी की सारी पानी में बह गई है। उन्होंने बताया कि अगर कोई गलती से भी वाहन यहां से गुजरा तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है।
उन्होंने बताया कि अगर समय रहते कंडी नहर विभाग ने इस समस्या की ओर ध्यान न दिया तो आने वाले दिनों में भारी बरसात होती है तो कंडी नहर टूट सकती है जिससे गांव सवार, आसफपुर, बडालियां तथा शेखामत्ता के लोगों का भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने हलका विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन से आग्रह किया है कि लोगों की इस समस्या को शीघ्र हल करने के लिए कंडी नहर विभाग को आदेश जारी करें।