ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते दिलवां गांव में सुबह एक तेज रफ्तार कार व स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों समेत पांच लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में परमजीत कुमार (30) पुत्र सुरिंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 1, गांव कुरियाला ने बताया कि बह अपने ताया पूर्ण चंद पुत्र वेला राम निवासी गांव सुरजेहड़ा के साथ स्कूटी (नंबर HP20F-8364) पर सवार होकर वडूही गांव से घर लौट रहे थे।
