पठानकोट: पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मैदानी इलाकों में नदियां और नहरें उफान पर हैं। इसके चलते हमारे चैनल की टीम माधोपुर इलाके में रावी नदी पर पहुंची। वहां पर हमने देखा कि छोटे बच्चे रावी नदी के तेज बहते हुए पानी में नहा रहे थे और जब हमने उन्हें अपने कैमरे में कैद करना शुरु किया तो वो पानी से निकलकर वहां से भागते हुए नजर आए।
जब हमारी टीम ने आस-पास के लोगों के साथ बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय रावी का पानी बहुत तेज और गहरा है। पानी उफान पर भी है ऐसे में स्कूल और कॉलेजों के बच्चे जो यहां पर आकर इस पानी में नहाते हैं वो देखने में भी डरावना लगता है।आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण चक्की दरियाओं के पास लगने वाली एयरपोर्ट रोड़ फिर से चक्की के दबाव में आ चुकी है। तेज पानी के कारण एयरपोर्ट रोड चक्की के प्रभाव में आ गया है। जालंधर-जम्मू को जोड़ने वाला रेलवे पुल पर भी चक्की का असर पड़ रहा है। प्रशासन ने सड़क भी बंद करवा दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचता है लेकिन उस समय ये बच्चे वहां से भाग जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि पानी के इस तेज बहाव के चलते पहले भी कई हादसे हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन को यहां पर पहरेदारी बढ़ानी चाहिए ताकि कोई भी बच्चे पानी में न नहा पाए और कोई बड़ी दुर्घटना भी न हो।
वहीं भारी बारिश से चक्की दरियाओं के पास लगता एयरपोर्ट रोड भी पानी के तेज बहाव में आ गया है। जिससे एयरपोर्ट रोड काफी प्रभावित हो रहा है। जालंधर-जम्मू को आपस में जोड़ने वाला रेलवे पुल के पास का रोड भी बारिश की वजह से एक साइड से धंस चुका है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सड़क बंद करवा दी है।
जानें भाखड़ा डैम का आज का जलस्तर
– भाखड़ा डैम का आज का पानी का स्तर 1600.16 फीट है।
– भाखड़ा डैम में 43671 क्यूसेक पानी आ रहा है।
– भाखड़ा डैम से टरबाइन के माध्यम से 25564 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
– नंगल डैम से विभिन्न नहरों और सतलुज नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
– नंगल हाइडल नहर में 12500 क्यूसेक पानी आ रहा है।
– आनंदपुर हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है।
– सतलुज नदी का जलस्तर 4500 क्यूसेक के करीब है।