लुधियानाः सतलुज नदी का बढ़ता जल स्तर प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसी के चलते माछीवाड़ा साहिब के पास धुल्लेवाल गांव में धुस्सी बांध खतरे में है। प्रशासन और सिंचाई विभाग बांध को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। हाल की स्थिति के मुताबिक, सतलुज नदी में 50,000 क्यूसेक पानी बह रहा है, जबकि 2019 में बाढ़ के दौरान नदी में 1.5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी बह रहा था। फिलहाल पानी खतरे के निशान से काफी नीचे है, लेकिन धुस्सी बांध के पास कटाव लगातार जारी है।
सिंचाई विभाग बांध के कटाव को रोकने के लिए पत्थर और मिट्टी की बोरियां लगा रहा है। वहीं पुलिस विभाग ने बांध के नाजुक स्थलों पर कर्मियों को तैनात किया है जो 24 घंटे गश्त करेंगे। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। विधायक जगतार सिंह दयालपुरा ने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कुछ लोग अफवाहें फैलाकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी मुश्किल घड़ी में प्रशासन से संपर्क करें। उन्हेें उचित से उचित सहायता दी जाएगी। धुस्सी बांध हमेशा से ही नाजुक स्थिति में रहा है और जब भी बाढ़ की स्थिति आई है, तो बांध को खतरा खड़ा हो जाता है। प्रशासन ने बांध की मुरम्मत के लिए काम शुरू कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।