ऊना/सुशील पंडित: ऊना के होनहार बेटे रिदम ओहरी ने अपनी लगन और मेहनत के दम पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में शानदार सफलता प्राप्त की है। रिदम ने इस परीक्षा में 546 अंक हासिल किए और उनका चयन प्रदेश के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में एमबीबीएस कोर्स के लिए हुआ है।
ऊना वार्ड 9 के निवासी रिदम ओहरी के पिता राजीव कुमार अध्यापक है,जबकि माता मीनाक्षी गृहिणी हैं। रिदम ओहरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ऊना के माउंट कार्मेल स्कूल से प्राप्त की तथा दसवीं कक्षा यहीं से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने बारहवीं कक्षा श्री बीआरएन मॉडल स्कूल, ऊना से उतीर्ण की। रिदम ने नीट परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर यह मुकाम हासिल किया।
रिदम की इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके माता-पिता ने बेटे की इस उपलब्धि को उसकी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। वहीं रिदम ने भी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और सतत परिश्रम को दिया है।
रिदम ओहरी ने कहा कि डॉक्टर बनकर वह समाज की सेवा करना चाहते हैं और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे। उनकी सफलता पर पार्षद ममता कश्यप, पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप,अनंतवीर सिंह व अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है।