जालंधरः पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की 13 सितंबर को देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 16 सितंबर को जालंधर के मॉडल टाउन श्मशानघाट में उनका अंतिम सरकार किया गया। आज उनकी अंतिम अरदास मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित की गई।
इस दौरान कई राजनीतिक मंत्री, नेता और बड़ी हस्तियों ने पहुंचकर रिची केपी को श्रद्धा सुमन भेंट किए। गायक और राजनीतिज्ञ हंस राज हंस, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल पार्टी के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, प्रताप सिंह बाजवा, केडी भंडारी व अन्य परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे।
हंस राज हंस ने कहा कि जिनके जवान पुत्र के साथ इतना बड़ा हादसा हो जाए, तो उनके लिए दुख सहन करना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि महिंदर केपी ने राजनीति में होते हुए कभी भी किसी के बारे में गलत शब्दावली का प्रयोग नहीं किया था। वह बहुत ही जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे, उन पर इतना बड़ा दुख आना बहुत बुरी बात है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि परमात्मा उन्हें इस दुख से उबरने के लिए बल दें।