ऊना/सुशील पंडित:उपमण्डल बंगाणा के आदर्श राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां की कुमारी समीक्षा ने दसवीं में टॉपर यानी 97.90 अंक लेकर हिमाचल प्रदेश में पहले तीन में टॉप किया है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, जिला पार्षद उपाध्यक्ष किशन पाल शर्मा ने समीक्षा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि थानाकलां का आदर्श स्कूल शिक्षा का बेहतर हव बन चुका है। थानाकलां स्कूल में हर बोर्ड परीक्षाओं में छात्र टॉपर बनकर स्कूल एवं कुटलैहड़ का नाम रोशन करते है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में दसवीं का परिणाम अच्छा रहा है। दो दर्जन से ज़्यादा दसवीं के छात्र अच्छे अंकों के साथ मेरिट में पास हुए हैं।
वहीं वैष्णवी ने 660 अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रिंसिपल सुरेश शर्मा ने पूरे स्टाफ के साथ साथ एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रों को कड़ी मेहनत करवाने का फल मिला है। स्कूल स्टाफ द्वारा समय समय छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों से भी अवगत करवाया जाता रहा है। बताते चले कि बंगाणा स्कूल स्टाफ कोविड समय मे अपनी निजी आय खर्च करके स्कूली छात्रो को घर द्वार शिक्षा मुहैया करवाता रहा है। समीक्षा दसवीं कक्षा में बोर्ड की मेरिट लिस्ट में दसवें स्थान पर रही जिसने कुल् 687 अंक प्राप्त किए यह बच्ची अब बड़ा होकर डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की सेवा करना चाहती है।
समीक्षा के पिताजी का देहांत हो चुका है व बड़ी बहन थानाकलां स्कूल में ही 12 वीं कक्षा में पढ़ती है, व माता थाना कला हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी के नाते काम करती है। इसी स्कूल की कनिका ठाकुर ने 97.5%अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल संजीव पराशर ने बताया कि कुमारी समीक्षा एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है। लेकिन पढ़ाई में बेहतर होने पर कुमारी समीक्षा ने स्कूल का नाम रोशन किया है। तथा स्कूल के अन्य बच्चों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
