मोगाः शहर के वार्ड नंबर 41, परवाना नगर में लोग कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। लोगों के मुताबिक, इलाके में सफाई व्यवस्था, सड़कों की हालत और स्ट्रीट लाइटों का बुरा हाल है। लोग इन सुविधाओं के अभाव में परेशान हो रहे हैं। कई बार उन्होंने इस बारे में शिकायतें भी की, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
मोहल्ला निवासी नीतू गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 41 में सबसे बड़ी परेशानी कूड़े की है। शहर का जितना कूड़ा नगर कर्मी इकट्ठा करते हैं, वह यहां के खाली प्लाटों में फैंक जाते हैं और जब हवा चलती है तो वह कूड़े उड़कर लोगों के घरों में आ जाता है जिसके चलते लोगों के घरों के सामने कूड़े का आलम बना रहता है। इसी के साथ जब बारिश होती है तो सीवरेज भी ओवरफ्लो हो जाते हैं जिसके चलते डेंगू का खतरा बन जाता है। उनके घर में ही एक डेंगू का मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट भी खराब ही रहती है। शाम 5 बजते ही मोहल्ले में अंधेरा हो जाता है जिसके चलते बच्चों को भी बाहर जाने में परेशानी होती है, जो बच्चे ट्यूशन पढ़कर घर आते हैं, वह रास्ते में डरते हैं।
कमला देवी वर्मा ने बताया कि 2 सालों से सड़के टूटी पड़ी है, सड़कों की बजरी बिखरी होने से कई बार यहां से फिसलकर हादसे हो चुके हैं। उनका कहना है कि इस अंधेरे के कारण वह मंदिर भी नहीं जा पाते, क्योंकि उन्हें डर लगता है अंधेरे का फायदा उठाकर कोई लूट की घटना को अंजाम न दे। उन्होंने कहा कि खाली प्लांटों में नशा करते हुए कई युवक भी देखें जाते हैं। इस गंदगी के कारण यहां घर घर में लोग बीमार हुए पड़े है।
नगर निगम ओर यहां के पार्षद को भी शिकायत दी जा चुकी है परन्तु उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। कई बार मेयर को भी मामले की शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या वैसी की वैसी है। मोहल्ला वासियों ने प्रशासन से मांग की कि उनके मोहल्ले में इन परेशानियों को दूर किया जाए, ताकि वह आराम से यहां रह सकें।