लुधियानाः बल सिंह नगर इलाके में बस्ती जोधेवाला के पास पाल सिंह नगर इलाके में बीती देर रात 2 गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। वहीं इस घटना के बाद इलाके के कुछ लोगों ने धरना लगा दिया और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सही से कार्रवाई नहीं कर रही है।
जानकारी देते अनूप घई ने बताया कि जैसे होशियारपुर में प्रवासी ने वारदात को अंजाम दिया ऐसे ही अब लुधियाना में भी प्रवासियों की गुंडागर्दी देखी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रवासी उनके इलाके में चौंकों पर खड़े रहते हैं और शरेआम नशा करते देखे जाते हैं। वह आने जाने वाले लोगों के साथ बुरा व्यवहार भी करते हैं। बीते दिन भी कुछ प्रवासी जो चौक पर खड़े थे, उन्होंने हमारे इलाके के एक युवक को बुरी तरह पीटा। वह ट्यूशन से वापिस आ रहा था कि प्रवासी युवकों ने उसे घेरकर नशे की हालत में बुरी तरह पीट दिया।
इस दौरान जो भी उस लड़के को छुड़वाने के लिए आ रहा था उसे भी वह पीट रहे थे। बाद में आरोपियों ने ही पीटने वालों पर केस दर्ज करवा दिया जो बिल्कुल गलत है और पुलिस भी उनके कहने पर केस दर्ज कर रही है, जो हम नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग की कि जो आरोपी हैं उन पर ही पर्चा दर्ज हो और ऐसे चौकों पर खड़े होने वाले युवकों पर कार्रवाई की जाए।
वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें दो पक्षों में लड़ाई की सूचना मिली थी जिसके आधार पर दो पक्षों के कुछ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो भी आरोपी होगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।