भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला – राम कुमार चौधरी
बद्दी: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी उपमंडलाधिकारी बद्दी सतिन्द्र जीत ने की। दून के विधायक रामकुमार चौधरी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
विधायक रामकुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्य हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग के कारण ही आज देश एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में स्थापित हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर लगभग 500 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी अस्पताल को 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 बिस्तरों का कर दिया गया है तथा बरोटीवाला अस्पताल को 30 बिस्तरों का किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में पट्टा एवं चंडी अस्पताल को भी सुदृढ़ किए जाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बद्दी में मिनी सचिवालय एवं बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा।उन्होंने बद्दी में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन ऑटोमेटिक पासिंग सेंटर की जानकारी दी। उन्होंने सी.एस.आर. के माध्यम से क्षेत्र के विद्यालयों में कराए जा रहे विकास कार्यों पर उद्योग जगत का आभार व्यक्त किया।उन्होंने युवाओं से नशा मुक्त एवं स्वस्थ हिमाचल के निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, परिश्रम एवं देशभक्ति को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाने का आग्रह भी किया।
समारोह में विभिन्न विभागों की परेड टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीद परिवारों के परिजनों और उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
