ऊना/सुशील पंडित: विधासभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंजावर में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान नीलम मनकोटिया ने ध्वजारोहण किया । गांववासियों को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें अपने देश के प्रति सम्मान, बलिदान देश की शांति व सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।

कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान रणजीत राणा ने अपने संबोधन में आमजन को आपसी भेदभाव को भूलकर राष्ट्रहित को सर्वोच्च स्थान देने के लिए प्रेरित किया। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्य का पालन करना सर्वोपरि बताया । गांव में विकास गतिविधियों को गिनवाया गया ।
