24 अक्तूबर से आचार्य तरुण डोगरा करेंगे श्री मद भागवत कथा का गुणगान
ऊना/सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र के गांव दुलैहड के गोविंद धाम गौशाला में स्थापित श्री राधे कृष्ण मंदिर में 23 अक्तूबर को शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 24 अक्तूबर से 30 अक्टूबर तक सप्ताह भर धार्मिक समागम चलेगा। गौशाला के सेवादार पंडित किशोरी लाल ने बताया समागम में श्री मद्भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ पर 23 अक्तूबर को हरे कृष्णा की महिमा का गुणगान करते हुए शोभा यात्रा निकाली जाएगी। धार्मिक समागम की कलश यात्रा गोविन्द धाम गौशाला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर दुलैहड़ से सुबह 11 बजे शुरू होगी।
यात्रा दौरान भगवान की महिमा का गुणगान गांव क्षेत्र में किया जायेगा। पंडित किशोरी लाल ने बताया कि श्री राधे कृष्ण मंदिर दुलैहड़ में 24 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक आचार्य तरुण डोगरा श्री मद भागवत साप्ताहिक कथा का गुणगान करेंगे। कथा रोजाना समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 दोपहर तक होगी। कथा उपरांत हर रोज लंगर की व्यवस्था होगी। 30 अक्टूबर को कथा सप्ताह समाप्ति पर विशाल भंडारे का अयोजन भी होगा। उन्होंने धार्मिक समागम का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालुओं को निमंत्रण दिया है।