ऊना/ सुशील पंडित: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर सनातनियों द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना, सत्संग, कीर्तन व भंडारे प्रसाद का आयोजन कर जय सिया राम का जयघोष किया गया। जिसमें राम भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ को हर्षोल्लास से मनाया। मैहतपुर में शिवसेना के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट एसडी वशिष्ट की अध्यक्षता में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी मैहतपुर तथा महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें लड्डू प्रसाद बांटकर राम भक्तों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर महिला मंडल की प्रधान मंजू राय, दर्शना देवी, चांद ठाकुर, सुषमा, मीरा, संतोष छाबड़ा, राजेश कुमारी, संगीता, शालू ,कोमल, राजन, राजीव कुमार मेनन, कमल, राजीव, अरुण, सुधीर चंद्र, समेत राम भक्तों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मैहतपुर सहित अन्य आसपास के गांवों में भी राम भक्तों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया।