नई दिल्लीः नवंबर माह की शुरुआत होते ही कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, 1 नवंबर 2025 से देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटा दी है। ऐसे में दिल्ली में अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1590.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1595.50 रुपये थी, यानी 5 रुपये की राहत मिली है। नया दाम आज यानी एक नवंबर 2025 से लागू हो गया है।
इससे पहले अक्टूबर ममहीने में इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि ये कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दाम में समीक्षा करती हैं। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है।
View this post on Instagram
इसी दाम को भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी फॉलो करती हैं। वहीं कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब घट कर 1694.00 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 1542.00 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में इसका रेट 1750.00 रुपये हो गया है। बता दें कि इस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले एक अक्टूबर को इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले लगातार छह महीने इसकी कीमतें घटी ही थीं।
इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी जो 1 अप्रैल को 1762 रुपये रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपये का रह गया। 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपये, 1 जुलाई को 1665 रुपये और 1 अगस्त को 1631.50 रुपये और एक सितंबर को 1680 रुपये थी। इस तरह 6 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपये की कटौती की गई।