लुधियाना: जगराओं इलाके से Fortuner गाड़ी में सवार युवक के हवाई फायर करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस वीडियो पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने उक्त युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमना वासी गांव डल्ला के रूप में हुई है।
सोशल मीडिया पर हुई वायरल वीडियो में आरोपी गाड़ी में बैठ कर हवाई फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह पहले मैगजीन को पिस्टल में लोड करता है, फिर शीशे से बाहर हाथ निकाल कर हवाई फायर करता है। पुलिस गाड़ी में आरोपी के साथ बैठे साथियों का भी पता लगा रही है, जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड की है।
पुलिस फॉर्च्यूनर गाड़ी और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी के पकड़े जाने पर ही यह पता चल पाएगा की वेपन का लाइसेंस है या नहीं। यदि लाइसेंस और वेपन किसी और के नाम पर जारी किया गया, तो उस पर भी कार्रवाई हो सकती है। वहीं इस मामले में थाना हठूर के इंचार्ज कुलविंदर सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस मामले में 89 नंबर एफआईआर उनके ही थाने में दर्ज हुई है।