नई दिल्लीः बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जांजगीर-चांपा की ओर से एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। यह कैंप 14 अगस्त बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा। यह आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जांजगीर में होगा। कैंप में विभिन्न वर्गों के लगभग 200 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें 12वीं से लेकर स्नातक और इंजीनियरिंग तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी एमआर जयसवाल ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के दो नियोजक शामिल होंगे। जिसमें बीएसीएस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड भिलाई छत्तीसगढ़ द्वारा सबस्टेशन इंजीनियर के 10 पद, सबस्टेशन आपरेटर के 10 पद, साईड सुपरवाइजर के 10 पद, एमबीए एचआर मार्केटिंग के 05, पद, सेल्स ऑफिसर मार्केटिंग आफिस 05 पद, सेल्स मैनेजर मार्केटिंग 05 पद वेल्डर 08 पद हेल्पर 20 पद, इलेक्ट्रीशियन 10 पद, ग्रिडर 20 पद गैसकटर 20 पद, रिगर 20 पद, इलेक्ट्रीशियन एण्ड फिटर 20 पद, टेक्नीशियन 20 पद, पर भर्ती होगी एवं आनंद आटो एजेंसी जांजगीर द्वारा सेल्स मैनेजर के 01 पद एवं डीलर एक्जीक्यूटिव के 5 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।