नई दिल्लीः भारत के खुफिया विभाग ने एक और नई भर्ती की घोषणा की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभी रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन www.mha.gov.in पर जारी होगा। आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन 6 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 28 सितंबर तक या इससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
इंटेलिजेंस ब्यूरो की यह नई भर्ती ‘ग्रुप सी’ लेवल पर की जा रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) होना चाहिए। साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) और मोटर मैकेनिजन्म की नॉलेज भी हो। जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी आवेदन के लिए चाहिए होगा।
आयुसीमाः अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 28 सितंबर के आधार पर किया जाएगा। वहीं ऊपरी उम्र मे एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 सेमी और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन कैसे करें?
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा।
– यहां होमपेज पर IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
– आपके सामने एप्लिकेशन डैशबोर्ड खुल जाएगा।
– यहां मांगी गई जानकारी स्टेप बाय स्टेप भर दें।
– ध्यान रखें कि सभी की स्पेलिंग ठीक हो। शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, कैटेगिरी, पता सबकुछ दिए गए बॉक्सेज में भर दें।
– अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए साइज में भर दें।
– अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।