चंडीगढ़ः सेक्टर-17 स्थित RBI में मॉक ड्रिक की जा रही है। ऐसे में लोगों को लगा कि बम की सूचना मिलने पर ऑपरेशन सेल की टीम सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे है। दरअसल, अधिकारियों द्वारा आईबीआई दफ्तर को खाली करवाया गया। वहीं ऑपरेशन सेल की टीम के साथ पुलिस के सीनियर अफसर व ऑपरेशन सेल की QRT टीमें, पीसीआर वाहन, GMSH-16 की एम्बुलेंस, पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एम्बुलेंस के साथ पहुंची।
वहीं टीम डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल, मोबाइल फोरेंसिक टीम, डायल-112 और थाना-17 की पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। अधिकारियों द्वारा RBI के अंदर सारे स्टाफ को बाहर निकाल कर इमारत को खाली करवा दिया गया है। इसके बाद जब टीम ने बम को ढूंढ निकाला गया। तलाशी के दौरान एक डमी बम RBI पार्किंग में खड़ी थार प्रकार की गाड़ी के पीछे से बरामद किया गया।
डमी बम मिलने के बाद RBI परिसर की पूरी तरह तलाशी ली गई, लेकिन कोई दूसरी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बरामद डमी बम को सैंड बैग ट्रक में रखकर पुलिस लाइन, सेक्टर-26 ले जाया गया, जहां उसे डिफ्यूज करने की प्रक्रिया की गई। इसके बाद लोगों को पता चला कि अधिकारियों द्वारा यह मॉक ड्रिल की जा रही थी। दरअसल, इसे करवाने का मकसद दिल्ली धमाके के बाद चंडीगढ़ में भी बड़े सरकारी विभागों के अलावा भीड़-भाड़ वाले एरिया में चंडीगढ़ पुलिस की चेकिंग व गश्त बढ़ाना है।
