ऊना/सुशील पंडित: ऊना नगर के शु मर्चेंट दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया। ऊना नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत और सचिव रघु पुरी की अध्यक्षता में शु मरचेंट्स की इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के चेयरमैन अश्वनी जैतक और प्रदेश व्यापार मंडल के प्रभारी प्रमोद वर्मा भी मौजूद रहे ।
शु मरचेंट्स दुकानदार भाईयों द्वारा सर्व सम्मति से चेयरमैन के पद पर रविन्द्र अरोड़ा और प्रधान पद के लिए राघव पुरी को एक मत से चुना। इन विक्रेताओं द्वारा उप प्रधान पद पर ब्रिज भूषण व नरेन्द्र को चुना गया और सचिव पद पर साहिल अरोड़ा व पुनीत सोंधी को मनोनीत किया गया।
मुख्य सलाहकार के लिए प्रिंस मकड़ रितेश दुबे जतिंदर सरीन बिट्टू सैणी व अनुभव ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई।ग्रीष्मकालीन छुट्टियां को मद्देनजर रखते हुए नवगठित इकाई द्वारा सर्वसम्मति से 27,28और 29 जून को अपनी-अपनी दुकान बंद रखने का फैसला लिया।