चंबाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रावी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। भारी बारिश के चलते नदी में आई बाढ़ से जिले के होली उपमंडल में स्थित सलून गांव में भारी तबाही मच गई है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के कम से कम 9 घर रावी नदी में समा चुके हैं, जबकि बाकी बचे मकानों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रावी नदी का उफान गांव के किनारे बने घरों को एक-एक कर अपनी चपेट में लेता जा रहा है। मकान ताश के पत्तों की तरह ढहते दिखाई दिए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और भय का माहौल पैदा हो गया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सलून गांव अब लगभग अस्तित्वहीन होने की कगार पर है। बाढ़ के चलते मिट्टी का कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि जमीन खिसकती जा रही है और घरों की नींव धंस रही है। स्थानीय लोगों को तात्कालिक रूप से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, लेकिन गांव में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।