जीवन लक्ष्य संस्था ने लगाया जख्मों पर मरहम
बच्चों को भूख से रोता बिलखता नहीं देख सकते
बद्दी/सचिन बेंसल: बद्दी के निकट टोल बैरियर के नजदीक ऋषि अपार्टमेंट के पास प्रवासियों की झुग्गियों में हुए अग्रिकांड के बाद मदद को समाज सेवी संस्थाएं आगे आई है। बददी की महिला शक्ति द्वारा गठित जीवन लक्ष्य संस्था ने आज दो दर्जन प्रभावित परिवारों को राशन बांटा और उनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया।
संस्था की संयोजक स्नेहलता, अनु गोयल व स्वाति बराहते ने बताया कि हमने आज सभी प्रभावित प्रवासी परिवारों को राशन की एक एक किट आंबटित की ताकि उनका प्रारंभिक गुजर बसर हो सके। हम यह नहीं बर्दाशत कर सकते कि हम तो पक्के मकानों में रहें और बददी को बसाने वाले मजदूरों के सिर सिर पर झोपंडी भी न हो और उनके पास खाने के लिए राशन न हो। हम प्रवासियों को बच्चों को भूख से बिलखता नहीं देख सके क्योंकि प्रवासी परिवारो के लिए वो झोंपडी नहीं जली बल्कि पूरे जीवन की मेहनत की कमाई जली है।
आज उनके पास पहनने को कपडे नहीं ,खाने को रोटी नहीं और सोने को बिस्तर तक नहीं है। स्नेह लता ने बताया कि मानवता की सेवा के तहत के हमने यह छोटी सी मदद की है और आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम इन पीडीतों के लिए और भी कुछ करें।