आज का राशिफल, 30 अक्टूबर 2024

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और बुधवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। आज रात 9 बजकर 44 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज श्री धन्वतंरि जयंती, हनुमान जयंती और मास शिवरात्रि भी मनाई जाएगी।

मेष राशि- आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है।कोई नया फैसला लेने से बचें। कामकाज समय पर निपटाने की कोशिश करें। आज आप घर के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। आज आप घर के सजावट का सामान खरीदने मार्केट जाएंगे।जीवनसाथी के साथ चल रही गलतफहमियां आज शाम तक दूर हो जायेगी। आज परिवार वालों की राय लेकर ही किसी काम की शुरुआत करें, सफलता मिल सकती है। ऑफिस में बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे।

वृष राशि- आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा।इस राशि के कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, आपकी कंपनी को नेशनल लेवल पर आयात-निर्यात में लाभ की प्राप्ति होगी। आज जरूरतमंद बच्चों को कलम गिफ्ट करें।इस राशि वाले कवियों के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है, आपको अपनी प्रतिभाओं के लिए पुरुस्कार भी मिलेंगे। आप अपने जीवनसाथी से मन की बात करेंगे। आप उन्हें कहीं घूमाने भी ले जाएंगे।

मिथुन राशि- आज आपका दिन शानदार रहेगा। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप जरूरतमंद के लिए संवेदनशील रहेंगे।इस राशि के नौकरी करने वाले लोगों को अपने सहकर्मियों से पूर्ण योगदान प्राप्त होगा।इस राशि वाले अगर आज नई योजनाएं शुरू करना चाह रहे हैं, तो उनकी योजनाएं सफल हो सकती है। आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी।

 कर्क राशि- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपका ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बीतेगा, जिससे आपके रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। आपको सावधानी से सारे काम पूरे करने चाहिए। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।आपको किसी समारोह में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस राशि के लोगों का लवमेट के प्रति अन्य दिन की अपेक्षा अधिक झुकाव रहेगा। छात्रों को आज कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।

सिंह राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा।आपके जरूरी कामों में जीवनसाथी का योगदान कारगर साबित होगा। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। किसी रुके हुए कार्य को पूरा करने में आज आप सफल होंगे।आपके मन में कुछ नया करने का विचार आ सकता है। किसी अपने से धन की प्राप्ति हो सकती है। पारिवारिक खुशी का लाभ होगा। आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ज्यादा मेहनत करेंगे। आज आपको दूसरों की मदद करने का मौके मिलेगा।

 कन्या राशि- आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपको कई बड़े फायदे होंगे। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी। आज घर के साज-सज्जा में आपका समय बीतेगा। आज बच्चे काफी उत्साहित रहेंगे, इसके आपके चेहरे पर खुशी दिखेगी।इस राशि वाले स्टूडेंट्स को अच्छे परिणाम मिलेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन प्यार भरा रहेगा। अपनी ईमानदारी के कारण आपको जीवनसाथी और परिवारजनों का स्नेह प्राप्त होगा। आप अपनों को खुश करने के लिए उन्हें कुछ उपहार देंगे।

तुला राशि- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप जिस भी काम को करेंगे उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे।बदलते मौसम के कारण आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकता है। आज घर के कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।आपसे कई लोग मदद भी ले सकते हैं। आप लोगों को जरूरत के अनुसार ही सलाह दें। आपके विरोधी आपके काम में अड़चनें डाल सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने विरोधियों से दूरियां बनाकर रहें और आज सभी के साथ प्यार से पेश आएं।

 वृश्चिक राशि- आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।इस राशि के लोगों को आज संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। अपने दोस्तों से मिलने उनके घर जा सकते हैं। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है।आज घर से निकलने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद लेकर बाहर जाएं। जीवनसाथी को कुछ अच्छा-सा गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। आपके रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। आपके सामने आई समस्याओं को आप आसानी से हल कर सकते हैं।

 धनु राशि- आज आपको व्यापार में अचानक फायदा होगा।लवमेट से आज उपहार मिलेगा, जिससे पूरे दिन आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी।आमदनी का कोई नया सोर्स भी मिलेगा। आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा। ऑफिस में आज आपको अच्छे कामों के लिए बधाई मिलेगी। आपकी सफलता दूसरों को प्रेरित करेगी। अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रख सकते हैं, जो आपके लिए कारगर साबित होगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल बना हुआ है, जल्द ही सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।

 मकर राशि– आज किसी बात को लेकर आपका मन उत्साहित रहेगा। कुछ लोग फालतू बातचीत में समय खराब कर सकते हैं। अच्छा रहेगा आज आप अपने कार्यों पर ध्यान दें।आज आपको सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका वैवाहिक जीवन पहले की अपेक्षा काफी खुशनुमा बना रहेगा। पूरी कोशिश करके आप परिवार वालों की जरूरतों को पूरा करेंगे। इस राशि की महिलाएँ सौन्दर्य से संबंधित वस्तुओं पर पैसा खर्च कर सकती है।

कुंभ राशि-आज आपके अच्छे व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार से आज आप मिलने जा सकते है। आज आपको अचानक धन लाभ होगा।आज जीवनसाथी से आपको सकारात्मक संकेत मिलेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का समावेश होगा। अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे। आपके कंधों पर एक से अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जो आगे चलकर आपके मान-सम्मान में कारगर साबित होंगी। आप खुद को ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे।


मीन राशि-
आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं।आज आपका दिन घूमने-फिरने में बीतेगा। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। हो सकता है कि माता-पिता के साथ मंदिर जाने का प्लान भी बनाएं। किसी काम का कोई समाधान आपको मिल सकता है। कार्यों में मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है। आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use