शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला में बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे पर्यटक सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे हैं। शिमला में मंगलवार को 103 टनल मार्ग पर एक सैलानी चलती गाड़ी से लटक कर स्टंट करते नजर आया। सैलानी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सड़क से गुजर रहे सब लोगों की निगाहें गाड़ी पर थीं। युवक गाड़ी के बाहर लटका था। इस दौरान डांस भी कर रहा था।
गौर हो कि इससे पहले भी प्रदेश में सैलानियों के इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटक के वाहन का 2500 रुपए का चालान किया है। वहीं, लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रकिया चल रही है।j