जयनगरः बेंगलुरु के जयनगर में रेपिडो बाइक ड्राइवर द्वारा सरेआम महिला को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि रैपिडो बाइक ड्राइवर महिला यात्री के साथ मारपीट कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने सवारी के बीच में उतरने के बाद लापरवाही से बाइक चलाने को लेकर ड्राइवर का विरोध किया था।
विरोध करने पर सरेआम Rapido Driver ड्राइवर में महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल pic.twitter.com/sZvAOWs7Wp
— Encounter India (@Encounter_India) June 17, 2025
लेकिन दोनों के बीच सही से बातचीत नहीं हो पाने के कारण बहस बढ़ गई। जहां एक तरफ महिला केवल अंग्रेजी बोलती थी, वहीं दूसरी तरफ रैपिडो ड्राइवर को केवल कन्नड़ बोलना आता था। महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट लौटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद वीडियो में ड्राइवर महिला को थप्पड़ मारते दिखा, जिससे वह जमीन पर गिर गई। बताया जा रहा है कि महिला कथित तौर पर एक आभूषण की दुकान में काम करती है।
वायरल हो रहे वीडियो में, शुरुआत में दोनों को बहस करते दिखे। जिसके बाद वहां पर खड़े लोगों ने बीच-बचाव करने के लिए दोनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद रेपिडो बाइक ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान उस आदमी के थप्पड़ मारने के बाद भी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने महिला से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया, लेकिन वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। जिसके बाद गैर संज्ञेय रिपोर्ट (non-cognizable report) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।