ऊना/ सुशील पंडित: भाजपा युवा नेता अरुण कौशल द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को माँग पत्र सौंपकर ऊना और चंडीगढ़ के बीच क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण कराने की माँग उठाई है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से जिला ऊना के साथ – साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।
इस प्रोजेक्ट से हिमाचल के धार्मिक व पर्यटन स्थलों को पहुँचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी । आगे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों के लोग चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में रोज़गार व शिक्षा के लिए पहुंचते हैं ऐसे में उन्हें आवागमन के लिए सबसे ज़्यादा सहूलियत होगी।