मोहालीः लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर इमिग्रेशन एजेंट गुरविंदर सिंह से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित गुरविंदर सिंह ने आईटी थाना मोहाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी देते हुए गुरविंदर सिंह ने बताया कि उसे एक विदेशी नंबर से कॉल आया था। जब उसने कॉल पिक किया तो उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया और कहा कि 10 करोड़ रुपए का इंतजाम करो, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उसने बताया कि हम तुम्हारे घर, ऑफिस, भाई, पिता के बारे में सब जानते हैं।
यह कहकर उसने फोन काट दिया। पीड़ित ने बताया कि कॉल करने वाला गोल्डी ढिल्लों था और उसने हरि बॉक्सर का भी नाम लिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, गुरविंदर इमिग्रेशन का काम करता है और चंडीगढ़ के सेक्टर 47 में रहता है। उसने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर एक ऑफिस खोला है। पीड़ित के मुताबिक, उसकी मां के नंबर पर भी कॉल आया और उसे धमकाया गया। गुरविंदर ने शिकायत की कि जबरन वसूली करने वाले बार-बार फोन कर रहे हैं और उसकी मां को उनके नंबर पर कॉल करके धमका रहे हैं। वो कह रहे हैं कि लॉरेंस भाई ने एक खास मैसेज दिया कि वह 10 करोड़ दें, नहीं तो पति और बेटे दोनों को मार देंगे।
बताया जा रहा है कि उसने डराने के लिए घर और गाड़ियों की तस्वीरें भी भेजीं। जब गुरविंदर सिंह ने जबरन वसूली करने वाले को वापस कॉल किया, तो उसने फोन नहीं उठाया और एक मैसेज भेजकर कहा कि हम सब जानते हैं कि तुम कहां जाते हो और कहां से आते हो, इसीलिए पैसों का इंतजाम कर लोगे, तो बेहतर है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।