नई दिल्ली : अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी को FBI ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक के रूप में हुई है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी को मर्डर केस में अमेरिका में FBI ने गिरफ्तार किया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :- ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੁਣ, ਅਮਰੀਕਾ ਚ ਵੀ ਲਾਰੈਂਸ ਬਿਸ਼ਨੋਈ ਗੈਂਗ ਦਾ ਇਕ ਸਰਗਣਾ ਕਾਬੂ! ਦੇਖੋ
वह दिल्ली के नादिर शाह हत्याकांड में वांटेड था और गुरुग्राम तथा चंडीगढ़ में बम विस्फोट की साजिश में भी शामिल था। मलिक अमेरिका से ही लॉरेंस के लिए हत्याएं करवा रहा था। FBI ने भारतीय एजेंसियों को इसकी जानकारी दी है।रणदीप हरियाणा के जींद का रहने वाला है। रणदीप विदेश में रहकर लॉरेंस के कहने भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
रणदीप पर गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर बम धमाकों की साजिश रचने का आरोप है। 26 नवंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित बॉलीवुड सिंगर बादशाह के सिविल बार एंड लाउंज और डी ऑरा क्लब के बाहर धमाके हुए थे। इसके बाद 10 दिसंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित वेयरहाउस और ह्यूमन क्लब के बाहर भी इसी तरह के धमाके किए गए। इन हमलों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली थी। जांच में सामने आया कि रणदीप ने सिग्नल एप के जरिए विनय और अजीत नामक शूटरों को निर्देश दिए थे और बमों का इंतजाम किया था।
इन धमाकों के मामले में एनआईए ने रणदीप, गोल्डी बराड़ और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रणदीप मलिक दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में 12 सितंबर 2024 को हुए जिम मालिक नादिर शाह के मर्डर का भी आरोपी है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, इस हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम रणदीप ने अमेरिका से किया था, जबकि गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ वीडियो कॉल के जरिए इसकी साजिश रची थी।