ऊना/सुशील पंडित: पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राणा के.पी. सिंह ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कौशल के निवास पर पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय कैलाशो देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर राणा के.पी. सिंह के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्व. कैलाशो देवी के सामाजिक योगदान और सरल स्वभाव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. कैलाशो देवी एक धार्मिक और परोपकारी महिला थीं, जिनका जीवन सादगी और सेवा को समर्पित रहा।
पूर्व अध्यक्ष ने पवन कौशल एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस कठिन समय में धैर्य रखने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। स्थानीय गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और क्षेत्रीय नेताओं ने भी स्व. कैलाशो देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।