एस.पी. बददी मोहित चावला ने किया बददी रक्तवीर डॉट का शुभारंभ
एक क्लिक पर मिलेगी बददी के रक्तदानियों की लिस्ट व नंबर
बददी/ सचिन बैंसल: बददी बरोटीवाला नालागढ़ के लोगों को आपातकाल में जरुरत पडऩे पर सुलभ तरीके से रक्तदाताओं से रक्तदान के लिए संपर्क करने पर बददी रक्तवीर वैवसाईट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के रक्तदान कमेटी के प्रभारी कर्ण शर्मा व सतीश कौशल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस बददी रक्तवीर डॉट काम वैवसाईट का ईजाद शहर की सामाजिक संस्था हिमालया जनकल्याण समिति के सदस्यों ने किया है। सर्वप्रथम संस्था के आईटी विंग के चेयरमैन किशोर ठाकुर ने बददी रक्तवीर वैवसाईट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि जीवन मे हर किसी को कभी न कभी रक्त की जरुरत अवश्य पड़ती है और उस आपदा की स्थिति मे व्यक्ति अपने रक्त गु्रप के लोगों को ढूंढता है लेकिन सूची नहीं मिलती।
इस वैवसाईट में स्वैच्छिक रक्तदानियों की ब्लड गु्रप सहित सूची क्रमबद्व उपलब्ध रहेगी। इसके बनाने का एकमात्र मकसद है कि जब भी विपदा या आपदा हो तो हमें पता लग सके कि कौन कौन से ब्लड गु्रप के डोनर्स हमारे आसपास है ताकि सुलभता से रक्त मिल सके और जरुरतमंद की जान बच सके। इस वैवसाईट में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की पूरी सूची उनके फोन नंबर सहित डाली जाएगी। बददी रक्तवीर डॉट काम का शुभारंभ करने के बाद एस.पी. बददी ने हिमालया जनकल्याण समिति सामाजिक संस्था के संयोजक रणेश राणा व उनकी टीम के द्वारा किए गए इस भागीरथी प्रयास की सराहना की। उन्होने कहा कि रक्त का मूल्य उस समय पता चलता है जब कोई जीवन व मौत से जूझ रहा है और उस समय कोई रास्ता नहीं दिखता। उन्होने कहा कि मानवता से जुडे इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग हरसंभव सहयोग करेगा ताकि रक्त की कमी से कोई जान न जाए।
हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डा श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं लोगों के सहयोग से ही मिलकर कोई नया आयाम स्थापित कर सकती है और बिना किसी सरकारी सहायता के ऐसे कार्य करने वाले लोगों को निस्वास्र्थ सहयोग करना चाहिए। उन्होने कहा बददी रक्तवीर डाट कॉम के बाद हरिओम योगा सोसाईटी शीघ्र ही बददी शहर के लिए एंबूलेंस लॉंच करेगी जिसमें हर व्यक्ति से थोडा थोडा सहयोग लिया जाएगा। इससे पहले हिमालया जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा ने संस्था द्वारा सन 2017 से किए गए तमाम सामाजिक कार्यों का लेखा जोखा हाऊस के आगे प्रस्तुत किया गया। उन्होने कहा कि बददी में संस्था ने जनता के साथ मिलकर महाराणा प्रताप नगर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया गया और इसके अलावा कई जरुरतमंंद परिवारों की कन्याओं का विवाह भी करवाया गया।
इनको मिला सम्मान-
इस अवसर पर एसएसपी बददी मोहित चावला ने बीबीएन एरिया में 25 और 50 से ज्यादा रक्त देने वालों और रक्त कैंप आयोजित करने वालों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें अमरजीत शर्मा पाईन ट्री, राजीव मैहता, संजीव वर्मा, सतीश कौशल, कर्ण शर्मा, कविंद्र सिंगला, दीपेंद्र सिंगला, अशोक गर्ग, चिरंजीव ठाकुर, अनिल मलिक को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के श्रीकांत शर्मा, रुप किशोर ठाकुर, एम.एस.एम.ई उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल, लघु उद्योग भारती महामंत्री वेद प्रकाश मिश्रा, रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पंकज ठाकुर, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, आर्य समाज के अध्यक्ष हर्ष कुमार आर्य, चिंतन कुमार चौधरी, हरबंस राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
