पीले और लाल रंग बहनों के लिए होंगे खास
अमृतसरः रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और प्रेम के साथ मनाया जाता है। जहां, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई भी अपनी बहनों को वचन देते हैं कि वे जीवन भर उनकी रक्षा करेंगे। वे अपनी बहन को कभी कोई दुख नहीं आने देंगे। इस बार रक्षाबंधन पर कौन सा समय शुभ माना गया है और बहनें अपने भाइयों की कलाई पर किस रंग की राखी बांधेंगी? आज इस आर्टिकल में रक्षाबंधन 2025 के शुभ मुहूर्त के बारे में जानेंगे। पंडित सुनील दत्त शर्मा ने बातचीत दौरान बताया कि कौन सा समय शुभ है, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर कब राखी बांध सकती हैं और किस रंग की राखी बांधनी चाहिए।
पंडित शर्मा ने बताया कि इस बार 9 तारीख को रक्षाबंधन का पूरा दिन शुभ माना जा रहा है। पूर्णिमा 8 अगस्त से शुरू होकर 9 अगस्त दोपहर तक रहेगी, जिसके कारण 9 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक का समय विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है। हालांकि, दूर से आने वाली बहनें पूरे दिन राखी बांध सकती हैं। पंडित जी ने बताया कि आमतौर पर राखी के दिन भद्रा दोष बन जाता है, लेकिन इस बार भद्रा 8 अगस्त को रात 1 बजे ही समाप्त हो गया। इसलिए 9 अगस्त का पूरा दिन निस्संदेह शुभ है।
वैसे तो सभी रंगों को शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार पीले और लाल रंग का विशेष महत्व है। लाल रंग प्रेम और संकल्प का प्रतीक है, जबकि पीला रंग पवित्रता और खुशी का संदेश देता है। पंडित शर्मा ने याद दिलाया कि राखी की शुरुआत देवी लक्ष्मी द्वारा राजा बलि की कलाई पर राखी बांधने से हुई थी, जब वह भगवान विष्णु को अपने साथ रखना चाहते थे। इस प्रकार राखी भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक बन गई।