जालंधर, ENS: शाहरुख खान की अपकमिंग वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर इस वक्त हर तरफ एक अलग ही उत्साह दिख रहा है। फिल्म पूरे जोश के साथ आज से यानी 21 दिसम्बर से रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज से पहले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, उन्हें डंकी फिल्मी बनाने में जालंधर के नूरमहल में स्थित एक अनोखे डिजाइन के घर ने प्रेरित किया। जिससे उन्हें उक्त फिल्मी बनाने का सुझाव आया। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा साझा किए गए ‘डंकी डायरीज’ नाम से एक वीडियो में हिरानी ने ये खुलासा किया। वीडियो में हिरानी ने जालंधर के घर का फोटो दिखाया, जिसकी छत पर एक हवाई जहाज बना हुआ था।
जिस पर बड़ा-2 एयर इंडिया लिखा हुआ था। उस फोटो के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। हिरानी ने कहा कि ये फोटो किसी प्रकार से एडिट नहीं की गई है, ये रियल फोटो है। जिसमें घर के ऊपर जहाज बनाया हुआ था। हिरानी ने कहा कि पंजाब में ऐसे कई घर हैं, जहां उनकी छतों पर हवाई जहाज बनाए गए हैं। मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था। फिर, मैंने इसका कारण जानने की कोशिश की। इसके पीछे पंजाब के लोग ऐसा क्यों करते हैं। हिरानी ने वीडियो में कहा कि यह तस्वीर तब ली गई थी, जब हमने डंकी फिल्म बनाने का फैसला किया था। जिसके बाद उन्होंने घर का दौरा भी किया।
मुझे पता चला कि यह एक सांस्कृतिक चीज है, जहां अगर घर का कोई बच्चा या परिवार का सदस्य लंदन, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में जाता है तो फिर वे इसे प्रदर्शित करने के लिए अपने घर की छत पर एक विमान बनाते हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब एक नई जानकारी सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये फिल्म पंजाब पर बेस्ड एक इमिग्रेशन ड्रामा फिल्म है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म जालंधर के बेहद खास घर की कहानी से प्रेरित है, जिसकी छत पर एरोप्लेन नजर आ रहा है और ये इस बात की गवाही दे रहा है कि घर का कोई सदस्य अब विदेश में शिफ्ट हो चुका है। आम धारणाओं से अलग ये घर और प्लेन दोनों भी असली हैं, कम्प्यूटर जेनेरेटेड इमेज नहीं।
फिल्म ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इस घर के बारे में सबकुछ जानने के लिए वहां खुद पहुंचे और देखा कि घर के ऊपर बना एरोप्लेन कोई वॉटर टैंक नहीं बल्कि इसके अंदर दो बेडरूम बने हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म की दिलचस्प कहानी शेयर की और बताया कि आखिर कैसे इस जालंधर के घर ने ‘डंकी’ की कहानी के लिए कैसे उनके दिमाग में इमिग्रेशन का बीज बोया। ‘डंकी’ में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी जैसे कई शानदार कलाकार हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ड्रामा के साथ कॉमेडी भी भरपूर है । पंजाब से इस फिल्म का एक और कनेक्शन है। दरअसल इसमें पंजाबी गाना ‘बंदा’ है, जिसे सबसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाया है।