बद्दी/सचिन बैंसल: राजस्थान सेवा समिति की ओर से बद्दी अस्पताल में 30 हीटर दान दिए। समिति के अध्यक्ष शंकर ने बुधवार को यह हीटर दून के विधायक राम कुमार की अगुवाई में बीएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा को दिया। शंकर ने बताया के दून के विधायक ने कुछ दिन पहले अस्पताल में औचक निरीक्षण किया था।
इस दौरान कुछ गर्भवती महिलाओं ने विधायक को हीटर न होने की बात कही थी। जिस पर समिति ने अस्पताल को हीटर दान किए। बुधवार को एक साधे समारोह में समिति ने यह हीटर विधायक राम कुमार के सामने बीएमओ बद्दी व स्टाफ को प्रधान किए। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह, अंजनी कुश्ती अखाड़ा बद्दी के प्रधान बेअंत ठाकुर, रामदेव, नीमा राम, प्रदीप, न्याज महोम्मद व अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।