अमृतसर: पिछले कुछ हफ्तों से अमृतसर शहर की सड़कों पर राजा दा किंग नोट बांटने के चलते सुर्खियों में चल रहे थे। इस दौरान उनके खिलाफ कई आलोचनाएं भी उठाई गई। इन आलोचनाओं के बाद आज उन्होंने ताज होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। समाजसेवी वरुण सरीन के द्वारा हाल ही में राजा द किंग के खिलाफ एक प्रेस नोट जारी किया गया था।
इस प्रेस नोट में यह दावा किया गया था कि यह सारा काम वह सिर्फ मशहूरी के लिए कर रहे हैं और उनके निजी रिश्तेदारों पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगे हैं। इन्हीं सब बातों का जवाब देने के लिए राजा द किंग के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेसं की गई। इस दौरान काफी मात्रा में मीडिया भी पहुंची। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु होने से पहले ही राजा ने पत्रकारों को चेतावनी दे दी गई कि यदि किसी ने कोई ऐसा प्रशन पूछा या कॉन्फ्रेंस में कोई बाधा डाली तो उन्हें आईसीयू में भेज दिया जाएगा।
इस धमकी का एक वीडियो भी बना है जो काफी वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के बाद पत्रकारों में रोष पैदा हो गया। कई पत्रकारों ने मौके पर ही इस धमकी की निंदा की और तीखा विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पत्रकारों के द्वारा मजीठा रोड थाने में राजा द किंग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।