ऊना/ सुशील पंडित: युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने ट्विटर के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और प्रधानमंत्री मंत्री कार्यालय को ट्विटर पर शिकायत दर्ज कराई हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे द्वारा लगातार जिला ऊना के साथ भेदभाव किया जा रहा हैं।
उन्होंने लिखा कि पिछले दो दिनों से रायपुर हरियाणा जंक्शन और अंब अंदौरा के बीच चलने वाली 64563/64564 रेलगाड़ी के लेट लतीफी के चलते अंबाला मंडल इसे पंजाब के नंगल डैम स्टेशन तक ही सीमित कर देता हैं और आगे नंगल डैम और अंब अंदौरा के बीच इसे रद्द कर दिया जाता है ऐसा पिछले कई महीनों से होता आया है। ऐसे में क्षेत्र वासियों को मजबूरन अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ती हैं जिससे यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ती हैं।
ये रेलगाड़ी प्रतिदिन दोपहर तीन बजे अंब अंदौरा से चंडीगढ़, अंबाला- कुरुक्षेत्र- टोहाना के रास्ते देर रात हरियाणा के हिसार ज़िले में स्थित रायपुर हरियाणा जंक्शन पहुँचती हैं। वहीं इस रेलगाड़ी के बाद अगली रेलगाड़ी अंब अंदौरा से अंबाला छावनी के बीच रात साढ़े नौ बजे हिमाचल एक्सप्रेस रवाना होती हैं। ऐसे में यात्रियों को मजबूरन बसों में महंगा सफ़र करना पड़ता हैं। रेलवे इस मामले में ध्यान देकर इसका समाधान करें।